जयपुर, 17 मार्च राजस्थान के गंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रही पाकिस्तान की एक महिला को पकड़ लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी पार कर भारतीय इलाके में घुसी महिला को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि पकड़ी गई 30 वर्षीय महिला ने अपना नाम अमायरा बताया है और वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां अमायरा से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका भारतीय सीमा में प्रवेश करने का असली उद्देश्य क्या था?
कौशिक ने बताया कि पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ ने फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY