देश की खबरें | राजस्थान: पंचायतीराज चुनाव के लिए दृष्टि-पत्र जारी करेगी भाजपा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के 21 जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों से पहले दृष्टि पत्र जारी करेगी।
जयपुर, 28 अक्तूबर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के 21 जिलों में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों से पहले दृष्टि पत्र जारी करेगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बुधवार को यहां कहा, ‘'गहलोत सरकार के 20 महीने के शासन में पंचायतों के भी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। भाजपा पंचायत चुनाव के लिए भी दृष्टि-पत्र जारी करेगी और कांग्रेस की अकर्मण्य व भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान करेगी।'
यह भी पढ़े | हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,518 नए मामले, 8 की मौत: 28 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उल्लेखनीय है कि राज्य के 21 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव अगले महीने के आखिर में चार चरणों में होंगे।
इस बीच, कांग्रेस के कई पूर्व जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां भाजपा का दामन थाम लिया। साथ ही कई निर्दलीय जनप्रतिनिधि भी भाजपा में शामिल हुए हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूनियां ने इन सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।
पूनियां ने कहा कि पंचायतीराज चुनावों की घोषणा हो चुकी है, जिसे लेकर भाजपा ने जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की घोषणा कर दी है।
अलवर के जबरन धर्मांतरण के मामले का जिक्र करते हुए पूनियां ने आरोप लगाया कि राज्य में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘'राजस्थान सहित देशभर में धर्मांतरण के लिए सुनियोजित षडयंत्र हो रहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)