Rajasthan Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव में शुरूआती दौर में करीब 12 प्रतिशत मतदान

राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को आरंभ हो गया.

चुनाव 2021 - फाइल फोटो (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 26 अक्टूबर : राजस्थान (Rajasthan) के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को आरंभ हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार इन जिलों में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए पूर्वाह्न 10 बजे तक 11.88 फीसद मतदान हुआ.

इन जिलों में कुल मिलाकर कुल 7,86,738 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन चुनावों के लिए कुल 1,066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. यह भी पढ़ें : नए अखाड़ा परिषद प्रमुख ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की, फैसले से कई महंत नाराज

उल्लेखनीय है कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. तीनों चरण के मतदान के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी. प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर और उप प्रमुख एवं उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को होगा.

Share Now

\