देश की खबरें | राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम और राज ने एक-दूसरे पर लगाया मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप

शिलांग, 12 जून सोनम रघुवंशी ने मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश का हिस्सा होने की बात कबूल की है और राज कुशवाह पर इसका मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया। मेघालय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दूसरी ओर, पुलिस उप महानिरीक्षक डीएनआर मारक ने बताया कि सोनम के संदिग्ध प्रेमी राज कुशवाह ने हत्या की साजिश रचने का आरोप सोनम पर लगाया है।

सोनम (25) को मेघालय में हनीमून के दौरान अपने पति राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सोनम पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) के साथ मिलकर भाड़े के तीन हत्यारों के जरिये अपने पति की हत्या कराई ताकि उसे रास्ते से हटाया जा सके।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं जिनसे पूछताछ के जरिये इस वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था, जबकि उनकी पत्नी घटना के बाद से लापता थी।

पुलिस उप महानिरीक्षक मारक ने पीटीआई- से कहा, ‘‘सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि साजिश का मास्टरमाइंड कौन है। सोनम और राज दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)