नई दिल्ली, 7 जून: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह एक बार फिर बारिश की फुहारों से मौसम सुहावना हो गया और शहर में तेज एवं ठंडी हवाएं चलीं. बारिश (Rainfall) और आसमान पर बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने का अनुमान है. शहर के लिए आधिकारिक आंकड़ें उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला, हल्की बारिश के कारण पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज कर रही है.
शनिवार को इसने अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ सकता है लेकिन यह 10 जून तक 40 डिग्री से नीचे रहेगा.
Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Connaught Place. pic.twitter.com/t4gmLsWrJ9
— ANI (@ANI) June 7, 2020
Parts of #Delhi receive light rain showers; Visuals from Vijay Chowk.
India Meteorological Department (IMD) has predicted light rain/thundershowers accompanied with gusty winds in Delhi NCR (National Capital Region) today. pic.twitter.com/5gxL6yOJB3
— ANI (@ANI) June 7, 2020
श्रीवास्तव ने कहा कि इसके बाद, बंगाल की खाड़ी में संभवत: कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के चलते नमीयुक्त पुरवाई से दिल्ली-एनसीआर में 12 और 13 जून को बारिश होगी. सोमवार को गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ ही अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)