मुंबई, चार सितंबर मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रविवार को स्थानीय स्तर पर गरज के साथ बौछारें पड़ीं। क्षेत्र में लगभग तीन सप्ताह के अंतराल के बाद बारिश हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि में भीषण गर्मी की वजह से स्थानीय स्तर पर बारिश होना एक सामान्य घटना है।
अगस्त के पहले सप्ताह के बाद मुंबई में बारिश नहीं हुई थी। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि कभी-कभार बूंदा-बांदी हुई थी, लेकिन इतनी नहीं कि बारिश की श्रेणी में दर्ज किया जा सके।
अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार सुबह बारिश केवल पश्चिमी उपनगरों में हुई, वह भी बांद्रा के उत्तर में बोरीवली तक। कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। दक्षिण मुंबई में कोलाबा और पूर्वी उपनगरों में पश्चिमी उपनगरों की तुलना में शायद ही कहीं बारिश हुई। इस प्रकार के स्थानीय परिस्थितिजन्य कारणों से बारिश दक्षिण-पश्चिम मानसून की बारिश का हिस्सा नहीं है।’’
पश्चिमी उपनगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सांताक्रूज वेधशाला में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के बीच केवल 13.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जब दक्षिण-पश्चिम मानसून कमजोर होता है तो भीषण गर्मी से ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है और कुछ इलाकों में थोड़ी बहुत बारिश होती है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)