देश की खबरें | केरल के कई हिस्सों में बारिश

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई केरल के कई हिस्सों में मंगलवार को भी दक्षिणी पश्चिम मानसून के प्रभाव की वजह से बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों ने पर्वतीय इडुक्की जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट (भारी वर्षा) और बाकी 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट(मध्यम वर्षा) जारी किये हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोट्टायम, पथनमथिट्टा, कोल्लम, एर्नाकूलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड ज़िलों के लिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किये।

केरल के तटीय इलाकों के मछुआरों के लिए मंगलवार से पांच दिन तक के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा, ‘‘केरल के तटों पर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। मछुआरों को उपर्युक्त अवधि तक इन समुद्री इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।’’

इसी बीच कोझिकोड और त्रिशूर जिले समेत कई इलाकों में नौ सेमी से ज्यादा की भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं एर्नाकूलम जिले में तेज हवाओं से व्यापक स्तर पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा और यहां सात सेमी से ज्यादा की बारिश दर्ज हुई।

एर्नाकूलम जिले के ग्रामीण इलाकों में कम से कम 270 घर आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए और 40 से ज्यादा घर ढह हो गए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि तेज हवा से पेड़ों के उखड़ने की वजह से ही ज्यादातर घरों को नुकसान पहुंचा।

केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) को भी नुकसान का सामना पड़ा क्योंकि कई स्थलों पर इनके उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।

राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान फसल क्षति भी हुई और करीब 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)