जयपुर, 15 जुलाई राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कई स्थानों पर हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। अलवर के मंडावर में सर्वाधिक 110 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर के मंडावर में 11 सेंटीमीटर, भरतपुर के बयाना में 11 सेंटीमीटर, नागौर में 9 सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर में 8 सेंटीमीटर, अलवर के बहरोड और टपुकारा में 7-7 सेंटीमीटर, झालावाड़ के पिरावा, बांसवाडा के गढी में 6-6 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह से शाम तक चित्तौड़गढ़ में 41 मिलीमीटर, सीकर में 21 मिलीमीटर, चूरू में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि पाली में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर-सवाईमाधोपुर में 41.1-41.1 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 39.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार, 17-18 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने से राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने बताया क इसके प्रभाव से भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग के कुछ जिलों में 17 से 19 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को इस सिस्टम का असर सर्वाधिक रहने व भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में कहीं- कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में वज्रपात होने की भी संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)