देश की खबरें | बारिशः दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और थूथुकुड़ी सहित कई इलाके जलमग्न

चेन्नई/कन्याकुमारी, 18 दिसंबर मूसलाधार बारिश से दक्षिण तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और थूथुकुडी सहित कई क्षेत्र जलमग्न हैं और यहां स्थित गांव, कस्बे, सड़कें और राजमार्ग में बाढ़ का पानी नदियों की तरह उफना रहा है।

बाढ़ का पानी घुसने के कारण तिरुनेलवेली के सीवलापेरी इलाके में अनेक स्थानीय निवासियों ने दो मंजिला घरों की छत पर शरण ली है। मीनाक्षीपुरम में भी कुछ ऐसा ही नजारा है। नागरकोइल के नेसावलर कॉलोनी में 100 से अधिक घर जलमग्न हो गए, जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला और उन्हें राहत केंद्रों में भेज दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने ऐसे हालात नहीं देखे।

स्थानीय लोगों, अग्निशमन एवं बचाव सेवा तथा आपदा प्रतिक्रिया टीमों ने रस्सियों के सहारे बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला और उसे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने में मदद की।

पानी के कारण हुए मिट्टी के कटाव से श्रीवैकुंडम में रेलवे ट्रैक के बीच की 'गिट्टी' बह गई और पटरियां लटक गई हैं।

थूथुकुडी और तिरुनेलवेली के कई स्थानों पर पानी का स्तर चार फुट से ऊपर चला गया है और दोनों दक्षिणी शहरों में बस टर्मिनल बड़े स्विमिंग पूल की तरह नजर आ रहा है। कोविलपट्टी सहित अन्य स्थानों पर भी हालात ऐसे ही हैं।

राजपलायम के पास एक रिहायशी कॉलोनी में बारिश से संबंधित घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत की आशंका है।

थमिराबरानी में कई नदियां उफान पर हैं।

तिरुनेलवेली में नगर निगम के अधिकारियों सहित दक्षिणी जिलों में स्थानीय अधिकारियों ने बाढ़ वाले इलाकों में लोगों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)