खेल की खबरें | दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच वर्षाबाधित पहला टेस्ट ड्रॉ

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पांचवें और आखिरी दिन 298 रन का लक्ष्य दिया था । मेजबान टीम के लिये एलिक अथानाजे ने 92 रन बनाये ।

वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 201 रन बनाये ।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 30 रन से आगे खेलना शुरू किया था तब उसके पास 154 रन की बढत थी । उसने तीन विकेट पर 173 के स्कोर पर पारी घोषित की । ट्रिस्टन स्टब्स ने 68 रन बनाये और वह पारी की घोषणा से पहले केमार रोच की आखिरी गेंद पर बोल्ड हुए ।

बारिश के कारण खेल रोज बाधित हुआ और पहले दिन सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे । रविवार को भी लंच पांच मिनट पहले लेना पड़ा । दोपहर के सत्र की शुरूआत में भी विलंब हुआ ।

जब दस ओवर के करीब बाकी थे तब वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 192 रन था । मेजबान टीम अगले तीन ओवर में तीन रन ही बना सकी । जैसन होल्डर (नाबाद 31) ने छक्का लगाया जिससे स्कोर पांच विकेट पर 201 रन तक पहुंच गया । इसके बाद कोई नतीजा नहीं निकलते देख ड्रॉ पर सहमति बन गई ।

दक्षिण अफ्रीका के लिये केशव महाराज ने 26 . 2 ओवर में 88 रन देकर चार विकेट लिये ।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 357 और वेस्टइंडीज ने 233 रन बनाये थे ।

दूसरा और आखिरी टेस्ट बृहस्पतिवार से गयाना में शुरू होगा ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)