देश की खबरें | दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

नयी दिल्ली, 16 जून राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि दिल्ली में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इस सप्ताह की शुरुआत में निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट वेदर ने कहा था कि चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से बृहस्पतिवार और शुक्रवार को दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि अरब सागर में करीब 10 दिनों तक बने रहने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ बृहस्पतिवार को गुजरात के जखौ बंदरगाह के पास तट से टकराया था।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक दिल्ली में वायुगुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 114 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)