भुवनेश्वर, 20 जून ओड़िशा के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हुयी जबकि अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है । मौसम विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
प्रदेश के अंगुल जिले के तलचर, सम्बलपुर जिले के सम्बलपुर एवं हीराकुड एवं क्योंझर जिले के क्योंझरगढ़ में शनिवार से लेकर आज सुबह तक बारिश हुयी है ।
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर ओड़िशा के कुछ स्थानों पर और दक्षिण ओड़िशा में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है ।
मौसम कार्यालय के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है ।
भुवनेश्वर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और मध्यम बारिश अथवा गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है।
विभाग के अनुसार प्रदेश में आज सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस चतरापुर में जबकि सबसे कम तापमान 19 डिग्री फूलबनी में दर्ज किया गया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)