अहमदाबाद, सात सितंबर गुजरात कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई। राज्य में लगभग एक महीने से बारिश नहीं हुई थी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, राज्य में अब तक 726.15 मिलीमीटर बारिश हुयी है जो औसत वार्षिक वर्षा का 82.84 है।
जुलाई में हुई 448.73 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले अगस्त लगभग सूखा रहा और केवल 25.49 मिलीमीटर वर्षा हुई। हालांकि बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच 38 तालुकों में 10 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई।
इन 12 घंटे में सूरत जिले के उमरपाड़ा तालुका में 98 मिलीमीटर बारिश हुई।
इसके बाद डांग जिले में अहवा तालुका (61 मिलीमीटर), डांग जिले में सुबीर (53 मिलीमीटर), डांग में वाघई (51 मिलीमीटर), खेड़ा में कठलाल तालुका (50 मिलीमीटर), तापी में सोनगढ़ (38 मिलीमीटर), नर्मदा के डेडियापाड़ा में (36 मिलीमीटर), बनासकांठा में दांता (35 मिलीमीटर), छोटाउदेपुर के छोटाउदेपुर (30 मिलीमीटर), तापी में उच्छल (27 मिलीमीटर) और मेहसाणा जिले में सतलासाना (24 मिलीमीटर) है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में अगले चार दिनों में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर "हल्की से मध्यम बारिश" का पूर्वानुमान जताया।
इसने शुक्रवार को दक्षिण गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर "बहुत भारी बारिश" और वडोदरा, सूरत, छोटाउदेपुर और नवसारी जिलों में "भारी बारिश" की चेतावनी दी।
आईएमडी ने यह भी पूर्वानुमान जताया कि शुक्रवार को सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)