नई दिल्ली, 6 जनवरी: राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई और ओले गिरे. दिल्ली में चार दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश (Rainfall) हुई. मौसम विभाग ने बताया कि दिन में भी बारिश होने और ओले गिरने का अनुमान है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के निवासियों ने बारिश और ओले (Hailstorm) गिरने के वीडियो साझा किए. सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी.
पालम, लोधी रोड और रिज क्षेत्र के मौसम केन्द्रों ने इस दौरान क्रमश: 5.3 मिमी, 0.4 मिमी और 4.8 मिमी बारिश दर्ज की. बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान बढ़कर 13.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो 15 साल में जनवरी में सबसे कम था. घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता ‘शून्य’ मीटर हो गयी थी.
#WATCH Parts of #Delhi witnesses spells of rain and hailstorm; visuals from south Delhi pic.twitter.com/MFdUjBXlOs
— ANI (@ANI) January 6, 2021
Delhi: Rain lashes the national capital
Visuals from August Kranti Marg pic.twitter.com/ThCSTMuc36
— ANI (@ANI) January 6, 2021
शहर में रविवार को बादल गरजने के साथ भारी बारिश हुई. सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे और रविवार दिन में ढाई बजे के बीच 39.9 मिमी बारिश दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इस वजह से न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट का अनुमान है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)