खेल की खबरें | रेलवे 155 रन पर सिमटा, कर्नाटक के छह विकेट पर 90 रन

सूरत, दो फरवरी कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां अपने गेंदबाजों की बदौलत रेलवे को रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन पहली पारी में 155 रन पर समेट दिया लेकिन स्टंप तक 90 रन पर छह विकेट गंवा दिये।

कर्नाटक के तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक और 17 वर्षीय बायें हाथ के स्पिनर हार्दिक राज ने तीन तीन विकेट झटककर रेलवे की पारी को पटरी से उतारा।

कर्नाटक को अपने कप्तान मयंक अग्रवाल की कमी महसूस हुई जो मुंह और गले में हो रही जलन के कारण सूरत नहीं आ सके और इस मैच में नहीं खेल सके। वह अभी बेंगलुरू में उपचार करा रहे हैं।

कर्नाटक का शीर्ष क्रम बायें हाथ के स्पिनर आकाश पांडे के सामने चरमरा गया। इस गेंदबाज ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके।

इससे पहले कप्तान प्रथम सिंह ने 131 गेंद में 56 रन बनाये लेकिन ज्यादा देर तक कर्नाटक के गेंदबाजों को नहीं खेल सके।

पोवोरिम में गोवा की टीम तमिलनाडु के खिलाफ 241 रन पर सिमट गयी जिसमें उसके लिए सूयश प्रभुदेसाई ने 104 रन की शतकीय और केवी सिद्धार्थ ने 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तमिलनाडु ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 20 रन बना लिये थे।

अहमदाबाद में रिद्धिमान साहा की नाबाद 59 रन की पारी के बावजूद त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 146 रन पर सिमट गयी। गुजरात ने जवाब में चार विकेट गंवाकर 127 रन बना लिये।

मोहाली में पंजाब ने चंडीगढ़ के खिलाफ अनमोलप्रीत सिंह के नाबाद 132 रन, प्रभसिमरन सिंह के नाबाद 76 रन और नमन धीर के 86 रन की मदद से स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 307 रन बना लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)