गाजियाबाद में रेलवे फार्मासिस्ट कारोना से संक्रमित
जमात

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक रेलवे फार्मासिस्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और उन्हें पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया है।

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि 47 वर्षीय फार्मासिस्ट बुखार के कारण 15 अप्रैल से छुट्टी पर थे।

उत्तर रेलवे की आर्य नगर स्वास्थ्य इकाई में कार्यरत सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का शुक्रवार को परीक्षण किया गया और उन्हें घरों में पृथक-वास में भेजा गया है।

उत्तर रेलवे के अनुसार फार्मासिस्ट गाजियाबाद के कैला मोती मस्जिद इलाके निवासी हैं जिसे जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संदर्भ में रेड ज़ोन घोषित किया है।

रेड जोन उस क्षेत्र को कहते हैं जहां कोरोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं।

उत्तर रेलवे के अनुसार फार्मासिस्ट को मुरादनगर लेवल- I कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)