Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे में दो स्पा सेंटर में छापेमारी, 18 महिलाओं को मुक्त कराया गया
Representational Image

पुणे, 9 जुलाई : महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापेमारी कर थाईलैंड की कई नागरिकों समेत 18 महिलाओं को मुक्त कराया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं को देह व्यापार के लिए कथित तौर पर मजबूर किया जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को छापेमारी की ये कार्रवाई विमंतल और बानेर इलाकों में की गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमंतल इलाके के स्पा सेंटर से थाईलैंड की 10 से ज्यादा नागरिकों समेत 16 महिलाओं को मुक्त कराया गया. यह भी पढ़ें : Bihar Bandh: सांसद पप्पू यादव के साथ ऐसा व्यवहार क्यों? पटना में बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी की विरोध-मार्च वाली गाड़ी पर चढ़ने से रोका गया, देखें VIDEO

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बानेर के एक अन्य स्पा सेंटर से भी दो महिलाओं को मुक्त कराया गया. अधिकारी ने बताया कि इन स्पा सेंटर के प्रबंधकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.