कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार से गुजरात में फंसे मछुआरों की मदद का किया आग्रह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसे आंध्र प्रदेश के सैकड़ों मछुआरों की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि वह इन लोगों की मदद करे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits- Twitter)

दिल्ली, 25 अप्रैल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसे आंध्र प्रदेश के सैकड़ों मछुआरों की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि वह इन लोगों की मदद करे. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि इन मछुआरों के पास पर्याप्त खाना और पानी नहीं है.

गांधी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के छह हजार से अधिक मछुआरे पिछले एक महीने से गुजरात में फंसे हैं. उन्हें उनकी नौकाओं पर रखा गया है जहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके लिए सीमित खाना और पानी है.’’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से की मांग, कहा- कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मेडिकल उपकरण से हटाई जाए जीएसटी

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमारे इन मछुआरे भाइयों को राहत शिविरों में भेजा जाए और उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए.’’

Share Now

\