राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस में अधिक महिला नेताओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया

कोच्चि, 1 दिसंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी को अपने संगठन में महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहिए और यह लक्ष्य रखना चाहिए कि अगले 10 साल में 50 प्रतिशत मुख्यमंत्री महिलाएं हों. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने यहां केरल महिला कांग्रेस के सम्मेलन 'उत्साह' का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में कई महिला नेता हैं, जिनमें मुख्यमंत्री बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं हैं.

उन्होंने कहा, "इससे पहले, मैं विचार कर रहा था कि हमारे लिए प्रयास करने और हासिल करने के लिए एक अच्छा लक्ष्य क्या होगा, और मैंने सोचा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक अच्छा लक्ष्य होगा कि आज से 10 साल में, हमारे 50 प्रतिशत मुख्यमंत्री महिलाएं हों।’’

राहुल गांधी ने कहा, "आज, हमारी पार्टी की एक भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है. लेकिन मैं जानता हूं कि कांग्रेस में कई महिलाएं हैं, जिनमें बहुत अच्छी मुख्यमंत्री बनने के गुण हैं."

कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी हमला बोला और कहा कि वह "पूरी तरह से पुरुष संगठन" है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कई मायनों में महिलाएं पुरुषों से बेहतर हैं। उनमें पुरुषों की तुलना में अधिक धैर्य है. पुरुषों की अपेक्षा उनके पास दीर्घकालिक दृष्टि है. वे पुरुषों की अपेक्षा अधिक संवेदनशील और दयालु हैं। हम मूल रूप से मानते हैं कि महिलाओं को सत्ता का हिस्सा होना चाहिए." गांधी ने दावा किया कि आरएसएस ने कभी भी महिलाओं को अपने संगठन में नहीं आने दिया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी कहा कि आरएसएस और कांग्रेस के बीच मूल लड़ाई भारतीय राजनीति में महिलाओं की भूमिका को लेकर है. उन्होंने संसद से मंजूरी मिलने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक के कार्यान्वयन को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की. लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के उद्देश्य से लाए गए इस विधेयक को सितंबर में संसद से मंजूरी मिल गई थी.

राहुल गांधी ने कहा, "मैंने संसद में कभी ऐसा कोई विधेयक पारित होते नहीं देखा, जिसे एक दशक बाद लागू किया जाएगा. ऐसा एकमात्र विधेयक है, जिसे भाजपा 10 साल बाद लागू कर रही है.’’ उन्होंने कुछ दक्षिणपंथी नेताओं के कथित बयानों का भी जिक्र किया, जिसमें कहा गया था कि अगर किसी लड़की ने अच्छे तरीके से कपड़े पहने होते, तो उसके साथ बलात्कार नहीं होता. कांग्रेस नेता ने कहा, "यह इस देश की हर महिला का अपमान है. यह पीड़िता को खलनायक में बदलने के समान है. आरएसएस और हमारे बीच यही अंतर है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)