Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल ने अगवा किये गये व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में मुलाकात की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की, जिनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के बाद 2015 से लापता हैं.

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल ने अगवा किये गये व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में मुलाकात की
(Photo Credits ANI)

ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश), 21 जनवरी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की, जिनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के बाद 2015 से लापता हैं. राहुल ने इस घटना पर चिंता जताते हुए यह मामला अधिकारियों के समक्ष उठाने का वादा भी किया.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईटानगर के निकट रुके थे, जहां रात्रिकाल के लिए यात्रा को विश्राम दिया गया था. पुल्लम के ससुर पेशे से वकील हैं, जिन्हें पीएलए ने 2015 में कथित तौर पर अगवा कर लिया था. सूत्रों ने बताया कि पुल्लम ने राहुल से अपने कष्टप्रद अनुभव को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने मदद के लिए कई माध्यमों से गुहार लगाई.

सूत्रों ने बताया कि राहुल ने उनकी शिकायत सुनी और उनकी पीड़ा समझने की कोशिश की. पुल्लम प्रदर्शन कर रही हैं और अपने ससुर की शीघ्र वापसी की मांग की है. कांग्रेस की यात्रा ने अरुणाचल में रात्रिकालीन विश्राम के बाद रविवार को फिर से असम में प्रवेश किया।

राहुल ने कहा है कि यह यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Sourav Ganguly Birthday: 53 साल के हुए सौरव गांगुली, बीसीसीआई ने दी जन्मदिन पर शुभकामनाएं

Bihar Bandh 9 july 2025: 9 जुलाई को बिहार बंद का ऐलान, पूरे राज्य में चक्का जाम करेगा 'गठबंधन'; वोटर लिस्ट संशोधन पर EC के खिलाफ विरोध तेज

VIDEO: गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू का आतंक! 60 वर्षीय सास को बाल पकड़ कर घसीटा, लात-घूंसों से की पिटाई

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 7 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

\