देश की खबरें | राहुल गांधी के पास ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बारे में सबूत हैं: सिद्धरमैया

बेंगलुरु, 31 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बारे में सबूत हैं।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि देश में चुनावों में वोटों की चोरी हो रही है। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र का अध्ययन करके इस तरह की चोरी के तौर-तरीके का पता लगाया है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल चुनावों में ‘वोटों की चोरी’ के खिलाफ पांच अगस्त को बेंगलुरु में एक विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल के पास अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत या दस्तावेज है, सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के पास सबूत हैं। वह विरोध-प्रदर्शन करने और कर्नाटक में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए यहां आ रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विरोध स्थल के बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन का स्थल और इसकी प्रकृति (रैली, धरना या मार्च) बृहस्पतिवार को एक बैठक के बाद तय की जाएगी।

उन्होंने शहर में इस तरह के आयोजनों के लिए ‘‘तकनीकी मुद्दों’’ और अदालती निर्देशों का हवाला दिया।

बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि राहुल ने ‘वोटों की चोरी’’ पर अध्ययन किया है और वह सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य से बेंगलुरु नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल देश और कर्नाटक के लोगों को संसदीय चुनावों के दौरान जो हुआ, उसके बारे में जागरूक करना चाहते हैं।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम (कांग्रेस) चुनाव हारे हों या जीते हों, लेकिन हम लोकतंत्र बचाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि निर्वाचन आयोग किसी राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा बने।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘कर्नाटक में हमें भयंकर चोरी का पता चला है। मैं इसे आपको और निर्वाचन आयोग को स्पष्ट रूप में दिखाऊंगा। मैं साफ तौर पर दिखाऊंगा कि चोरी कैसे और कहां से की गई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)