Amit Shah on Rahul Gandhi: राहुल गांधी वादे कर विदेश चले जाते हैं, सिर्फ भाजपा ही अपनी गारंटी पूरी करती है; अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता राहुल गांधी वादे करते हैं और विदेश चले जाते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी हर गारंटी पूरी करती है.

Credit -ANI

मधुपुर, 16 नवंबर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता राहुल गांधी वादे करते हैं और विदेश चले जाते हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी हर गारंटी पूरी करती है. झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर में एक चुनावी सभा को संभोधित करते हुए शाह ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव विधायक, मुख्यमंत्री या सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि युवाओं एवं गरीबों के भविष्य को संवारने तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हैं.

उन्होंने दावा किया, “घुसपैठिये न केवल आदिवासियों के लिए, बल्कि नौकरियां छीनकर और अपराध को बढ़ावा देकर राज्य के युवाओं के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. झारखंड उच्च न्यायालय ने घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने का निर्देश दिया था. केंद्र ने इस पर सहमति जताई, लेकिन राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तैयार नहीं हुई.” यह भी पढ़ें : उप्र : कार और टैम्पो के बीच टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में आतंकवादी ने न सिर्फ भारत को निशाना बनाया, बल्कि लोगों को मारने के बाद बिरयानी का लुत्फ भी उठाया. उन्होंने कहा, “दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हवाई हमलों और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये आतंकवादियों का सफाया किया.” शाह ने भारत दिसंबर 2027 से पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Share Now

\