टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने COVID-19 का पहला टीका लगवाया
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है. बत्तीस वर्ष के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये भाररतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं.
मुंबई, आठ मई: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है. बत्तीस वर्ष के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये भाररतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं.
रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया ,‘‘टीके का पहला डोज आज लगवा लिया. मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं.’’ उमेश ने भी पहला टीका लगवाने के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- Shikhar Dhawan ने ली कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक, कहा- संकोच न करें, जितना जल्दी हो सके वैक्सीन लगवाएं
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टीका लगवा लिया है. सभी चिकित्साकर्मियों का बहुत बहुत धन्यवाद और मेरा प्रत्येक से अनुरोध है जब भी आपको मौका मिले टीका लगवायें.’’
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को टीका लगवाया था. मुख्य काोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)