ताजा खबरें | महंगाई, जीएसटी पर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा में प्रश्नकाल बाधित

नयी दिल्ली, 27 जुलाई महंगाई, जीएसटी एवं अन्य मुद्दों पर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी शोर-शराबे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की विशेष दीर्घा में मोजाम्बिक के संसदीय शिष्टमंडल की मौजूदगी की जानकारी दी। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद, लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करने को कहा। लेकिन कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

बिरला ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कराया। इस दौरान कुछ सदस्यों ने पूरक प्रश्न पूछे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उनके उत्तर दिये।

इस बीच, विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर एलपीजी सहित जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और कई वस्तुओं पर जीएसटी की दरें बढ़ाये जाने जैसे मुद्दों का उल्लेख किया गया था।

शोर-शराबा करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने की अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने हंगामे को अशोभनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

उन्होंने हंगामा करने वाले सदस्यों से कहा, ‘‘सदन की नियम-प्रक्रियाएं सदस्यों ने ही बनाई हैं, नियमों में लिखा है कि सदस्य आसन के समीप तख्तियां लेकर नहीं आएं लेकिन आप अपने ही बनाए नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं।’’

बिरला ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चर्चा करें और प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय करें। उन्होंने कहा, ‘‘आपका हंगामा जनप्रतिनिधि के तौर पर उचित नहीं है।’’

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये (विपक्षी सदस्य) कीमतों में वृद्धि की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वस्थ होकर, कोविड से उबर कर संसद आई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आज भी चर्चा को लेकर फैसला कर लें, तब हम अभी चर्चा को तैयार हैं। लेकिन इनके (विपक्ष के) शासन वाले कई राज्यों में ईधन पर कर नहीं घटाया गया है, इसलिये वे चर्चा से भाग रहे हैं।’’

सदन में विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)