जरुरी जानकारी | कतर निवेश प्राधिकरण ने रिलायंस रिटेल में एक प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

नयी दिल्ली, छह सितंबर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में हिस्सेदारी अधिग्रहण के एवज में कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) से 8,278 करोड़ रुपये मिल गए हैं।

इस सौदे के तहत रिलायंस ने देश की अग्रणी खुदरा विक्रेता फर्म आरआरवीएल के 6.86 करोड़ शेयर कतर के सरकारी निवेश कोष क्यूआईए को आवंटित कर दिए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा, ‘‘रिलायंस रिटेल को क्यूआईए से 8,278 करोड़ रुपये की खरीद राशि मिल गई और उसने क्यूआईए की अनुषंगी कतर होल्डिंग एलएलसी को 6,86,35,010 शेयर आवंटित कर दिए।’’

यह निवेश क्यूआईए के पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई कतर होल्डिंग ने किया है। इस सौदे का मूल्य एक अरब डॉलर यानी 8,278 करोड़ रुपये रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 23 अगस्त को रिलायंस रिटेल में एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)