विदेश की खबरें | पुतिन ने अजरबैजान के नेता से अजरबैजानी विमान हादसे की ‘त्रासदपूर्ण घटना’ के लिए माफी मांगी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और कजाकिस्तान में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए।

पुतिन की यह माफी ऐसे समय में आई है जब यह आरोप लगाया जा रहा है कि विमान यूक्रेनी ड्रोन हमले को विफल करने के प्रयास में रूसी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा की गई गोलीबारी की चपेट में आ गया।

शनिवार को एक आधिकारिक बयान में रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि बुधवार को यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोजनी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की। हालांकि यह कहने से परहेज किया कि विमान रूसी वायु रक्षा प्रणाली की गोलीबारी का निशाना बना।

क्रेमलिन ने रूस के राष्ट्रपति और अजरबैजान के राष्ट्रपति के बीच फोन पर हुई वार्ता के विवरण का हवाला देते हुए बताया कि पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से ‘‘इस तथ्य के लिए माफी मांगी कि यह दुखद घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई।’’

बयान में कहा गया कि रूस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है तथा अजरबैजान के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें भाग लेने के लिए ग्रोजनी पहुंच चुके हैं।

क्रेमलिन ने यह भी कहा कि रूस, अजरबैजान और कजाकिस्तान की ‘‘संबंधित एजेंसियां’’ संयुक्त रूप से कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटना स्थल की जांच कर रही हैं।

इस बीच, अलीयेव के प्रेस कार्यालय ने दोनों नेताओं की वार्ता का विवरण साझा करते हुए बताया कि अजरबैजान के राष्ट्रपति ने पुतिन से कहा कि विमान को ‘‘बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप’’ का सामना करना पड़ा।

हालांकि, अलीयेव ने सीधे तौर पर रूसी वायु रक्षा प्रणाली पर आरोप नहीं लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)