विदेश की खबरें | पुतिन ने यूक्रेन पर दक्षिण पश्चिम रूस में छापा मारकर ‘उकसाने’ का आरोप लगाया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

उनके अधिकारियों ने कहा कि रूस दूसरे दिन सीमापार छापों का मुकाबला कर रहा है।

यूक्रेन के अधिकारियों ने इस अभियान के दायरे पर चुप्पी साध रखी है।

पुतिन ने ‘‘असैन्य भवनों, आवासीय इमारतों, एंबुलेंसों पर विभिन्न प्रकार के हथियारों से अंधाधुंध गोलाबारी’’ किये जाने का दावा करते हुए इस पर चर्चा करने के लिए अपने शीर्ष रक्षा एवं सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने मंत्रिमंडल को कुर्स्क क्षेत्र में सहायता के सिलसिले में तालमेल कायम करने का निर्देश दिया। यह लड़ाई मास्को से करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर चल रही है।

रूसी समाचार एजेंसियों ने खबर दी है कि रूसी सेना प्रमुख वालेरी गेरासिमोव ने वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में हिस्सा लेते हुए पुतिन से कहा कि इस लड़ाई में करीब 100 यूक्रेनी सैनिक मारे गये हैं तथा 200 से अधिक घायल हुए हैं।

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाकारोवा ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी गोलाबारी में दो लोगों -- एक अर्धचिकित्साकर्मी एवं एक एंबुलेंस चालक-- की मौत हो गयी।

वैसे रूसी दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं है।

यह युद्ध का यह तीसरा साल है, उसमें दुष्प्रचार और मिथ्याप्रचार ने केंद्रीय भूमिका निभाई है।

इससे पहले कुर्स्क सीमावर्ती क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर एलेक्सी स्मीरनोव ने भीषण लड़ाई के कारण बुधवार को लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी।

स्मीरनोव ने ‘टेलीग्राम’ ऐप पर लिखा था,‘‘ पिछले 24 घंटे से हमारा क्षेत्र यूक्रेनी लड़ाकों के हमलों का डटकर मुकाबला कर रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)