खेल की खबरें | पुर्सेल ने बेंगलुरू ओपन का खिताब जीता

बेंगलुरू, 26 फरवरी मैक्स पुर्सेल ने रविवार को यहां ऑल आस्ट्रेलियाई फाइनल में जेम्स डकवर्थ को तीन सेट में हराकर बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट के साथ अपना लगातार दूसरा एटीपी चैलेंजर एकल खिताब जीता।

डकवर्थ को पहला सेट जीतने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी लेकिन पुर्सेल ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए 3-6 7-5 7-6 (5) से जीत दर्ज की।

गत चैंपियन विंबलडन पुरुष युगल टीम में शामिल रहे पुर्सेल ने दूसरे सेट के 10वें गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट हासिल किए लेकिन डकवर्थ ने सभी को बचा लिया।

पुर्सेल ने हालांकि 12वें गेम में डकवर्थ की सर्विस तोड़कर मुकाबले को निर्णायक सेट में खींचा।

तीसरा सेट टाईब्रक तक खिंचा जिसमें पुर्सेल ने बाजी मार ली।

शनिवार को युनसियोंग चुंग और यू सिओ सू की दक्षिण कोरियाई-चीनी ताइपे की जोड़ी ने अनिरुद्ध चंद्रशेखर और एन विजय सुंदर प्रशांत की भारतीय जोड़ी को हराकर पुरुष युगल खिताब जीता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)