Jalandhar West By-Election Voting: पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
Credit-Pixabay

जालंधर (पंजाब), 10 जुलाई : पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी. जालंधर पश्चिम में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां प्रमुख राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

उपचुनाव के लिए 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 1,71,963 पात्र मतदाता हैं, जिनमें से 89,629 पुरुष, 82,326 महिलाएं और आठ ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जालंधर पश्चिम सीट शीतल अंगुरल के ‘आप’ विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थी. वह मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे. पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा है, जो पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व विधायक भगत चुन्नी लाल के बेटे हैं. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रिया में भव्य स्वागत, कार्ल नेहमर ने की मेजबानी

वहीं, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर पर दांव लगाया है, जो जालंधर की पूर्व वरिष्ठ उप-महापौर और पांच बार की नगर निगम पार्षद हैं. दूसरी ओर, भाजपा ने शीतल अंगुरल को मैदान में उतारा है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पहले सुरजीत कौर को टिकट दिया था, लेकिन पार्टी ने बाद में उनसे समर्थन वापस ले लिया.न शिअद ने बाद में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बसपा उम्मीदवार बिंदर कुमार का समर्थन करने की घोषणा की.