चंडीगढ़, 23 फरवरी पंजाब पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के उन दो प्रमुख आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासियन से सीधे संबंध हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलाख उर्फ शुभ को एक बड़े समन्वित आतंकवादी अभियान के तहत पंजाब में लक्षित हत्याएं करने का निर्देश दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि जगदीश दो सप्ताह पहले महाराष्ट्र में हुई एक हत्या में शामिल एक प्रमुख शूटर है।
यादव ने बताया कि जग्गा तरनतारन के हरिके पट्टन का रहने वाला है जबकि उसका साथी शुभदीप तरनतारन के जोनेके गांव का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपियों को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है।
यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में राज्य विशेष ऑपरेशन प्रकोष्ठ (एसएसओसी), मोहाली ने बीकेआई के दो प्रमुख आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित हैप्पी पासियन से जुड़े हैं। यह कार्रवाई सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका है।’’
डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के शुरुआती खुलासे के अनुसार, रिंदा के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने 10 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यक्ति की हत्या की और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों को एक बड़े समन्वित आतंकी अभियान के तहत पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का भी निर्देश दिया गया था।’’
पंजाब पुलिस के एक बयान के अनुसार, नांदेड़ में एक सिख कॉलोनी के बाहर गुरुद्वारे के निकट हुई घटना में आरोपियों ने पैरोल पर बाहर आए स्थानीय निवासी गुरमीत सिंह को निशाना बनाया था।
बयान में कहा गया है, ‘‘गुरमीत घायल तो हुआ, लेकिन बच गया। हालांकि, उसके साथी रविंद्र राठौड़ की हमले के बाद घायल होने के कारण मौत हो गई। हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी जग्गा पंजाब लौट आया, जहां शुभदीप ने उसे छिपने में मदद की और वित्तीय सहायता प्रदान की।’’
बयान में कहा गया कि गुरमीत 2016 में रिंदा के भाई की हत्या का आरोपी था।
बयान के अनुसार, यादव ने कहा कि जग्गा ने हरविंदर रिंदा के निर्देश पर नांदेड़ में हत्या करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा, ‘‘दो पिस्तौल और पांच गोलियां बरामद की गईं। पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।’’
इस बीच, एसएसओसी, मोहाली की अतिरिक्त आईजी सिमरत कौर ने कहा कि एसएसओसी की एक टीम ने शुक्रवार को मोहाली में खरड़ के सनी एन्क्लेव से शुभदीप को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से .32 बोर की एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान शुभदीप ने नांदेड़ हत्याकांड से पहले, उसके दौरान और बाद में जग्गा को छिपने के स्थान और अन्य सहायता उपलब्ध कराने में अपनी भूमिका का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए एसएसओसी टीम ने मोहाली के फेज 1 से जग्गा को गिरफ्तार कर लिया।
कौर ने बताया कि पुलिस दलों ने उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि एसएसओसी पुलिस थाने, मोहाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY