देश की खबरें | पंजाब : रोड रेज में व्यक्ति की हत्या के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों सहित छह लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बटाला (पंजाब), 31 अगस्त रोड रेज में 28 वर्षीय युवक की हत्या करने के आरोप में दो एएसआई और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी सहित कुल पांच पुलिसकर्मियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम की है। भगवानपुर गांव के पास दो वाहनों में सवार पुलिसकर्मियों ने एक कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया जिसे एक महिला चला रही थी। महिला आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर हैं।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Dies at 84: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख.

पुलिस ने बताया कि जब पुलिस वाले कार को ओवरटेक नहीं कर सके तो उन्होंने बाद में कार रूकवायी और उसे तोड़ने लगे। बताया जा रहा है कि पुलिसवाले शराब के नशे में थे।

उन्होंने बताया कि महिला ने अपने रिश्तेदार गुरमेज सिंह को मौके पर बुलाया और उनके बीच काफी कहासुनी हुई।

यह भी पढ़े | Former President Pranab Mukherjee dies: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 साल की उम्र में निधन, जानें उनके राजनीतिक सफर से जुड़ी अहम बातें.

पुलिस ने बताया कि इसी दौरान पुलिसकर्मियों में से एक ने .30 बोर की पिस्तौल से कथित रूप से गोली चलायी जो गुरमेज को लगी, और बाद में उसकी मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त गुरिन्दरबीर सिंह ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपियों की पहचान एएसआई बलजीत सिंह और रणजीत सिंह (अमृतसर यातायात पुलिस), हेड कांस्टेबल अवतार सिंह और बलकार सिंह (अवकाश प्राप्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के गनमैन) और सुरिन्दर सिंह (मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात) के रूप में हुई है।

छठे आरोपी की पहचान बटाला निवासी सिमरत सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस ने हत्या और हथियार कानून में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गुरमेज कबड्डी खिलाड़ी और अकाली दल से पूर्व सरपंच का बेटा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)