Punjab Shocker: पंजाब में ट्रक ने मारी तीर्थयात्रियों को टक्कर, सात लोगों की मौत और 20 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के होशियारपुर जिले के खुरालगढ़ साहिब में बृहस्पतिवार तड़के बैसाखी मनाने के लिए जा रहे पांच महिलाओं सहित सात तीर्थयात्रियों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि 20 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Death Representative (Photo Credit: Unsplash)

होशियारपुर, 13 अप्रैल: पंजाब के होशियारपुर जिले के खुरालगढ़ साहिब में बृहस्पतिवार तड़के बैसाखी मनाने के लिए जा रहे पांच महिलाओं सहित सात तीर्थयात्रियों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई, जबकि 20 व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब सरकार ने फसल नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देना शुरू किया

गढ़शंकर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दलजीत सिंह ने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई, वह एक उप-पर्वतीय क्षेत्र है. ट्रक चालक ने एक ढलान पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और 27 तीर्थयात्रियों के एक समूह को टक्कर मार दी, जो पैदल चल रहे थे.

पुलिस ने कहा कि संदेह है कि ट्रक के ब्रेक खराब हो गए थे. बैसाखी पर्व के मद्देनजर गुरु रविदास से जुड़े स्थान खुरालगढ़ साहिब में तीर्थयात्रियों का आना-जाना लगा हुआ है. यहां जिला प्रशासन ने मृतक तीर्थयात्रियों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की.

होशियारपुर की उपायुक्त कोमल मित्तल ने कहा कि मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के उपचार के लिए एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि अगर घायलों के उपचार पर एक-एक लाख रुपये से अधिक खर्च आया तो वह भी सरकार वहन करेगी.

डीएसपी सिंह ने कहा कि मृतकों की पहचान हरियाणा के यमुनानगर के निवासी अंगूरी (73), संतोष और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले उन्नति (14), उसकी मां सीता देवी (34), संदेश पाल (45), रमोह (15) और राहुल (17) के रूप में हुई है.

उन्होंने कहा कि 14 घायलों को इलाज के लिए गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी गंभीर रूप से घायलों को पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

सिंह ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गढ़शंकर के सिविल अस्पताल में भर्ती घायल नरेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वह और अन्य तीर्थयात्री चरण चोह गंगा जा रहे थे और जब वे एक मोड़ पर मुड़ने वाले थे तो पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने उन सभी को टक्कर मार दी. कुमार ने कहा कि इसके बाद उन्हें पता चला कि यह एक ट्रक था। सड़क पर तीर्थयात्रियों की काफी भीड़ थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\