नयी दिल्ली (New Delhi), 6 नवंबर: पंजाब (Punjab) में रेल यातायात को बहाल करने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और पंजाब से कांग्रेस के लोकसभा सांसदों के बीच हुई बैठक में काफी तीखी बहस हुई और इस दौरान मंत्री की टिप्पणी को लेकर चार सांसद बाहर निकल आए. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के चार सांसद- गुरप्रीत सिंह औजला (Gurpreet Singh Aujela), रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu), संतोख चौधरी (Santokh Chaudhary) और मोहम्मद सादिक (Mohammad Saadiq) बैठक से निकलकर चले गए. इस बैठक में राज्य में रेल पटरियों पर लगे अवरोधकों को हटाने और रेल यातायात बहाल करने के संबंध में हुई चर्चा के दौरान तीखी बहस हुई.
सूत्रों ने बताया कि माहौल तब गरम हो गया जब गोयल ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ ‘किसानों को प्रदर्शन करने के लिए उकसाने और मदद करने का आरोप’ कांग्रेस सरकार पर लगाया. राज्य में इन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से रेल यातायात प्रभावित है.
हालांकि बैठक में अन्य सांसद परनीत कौर (Parneet Kaur), मनीष तिवारी (Manish Tiwary), अमर सिंह (Amar Singh) और जसबीर सिंह (Jasbir Singh) बने रहे थे. उन्होंने गोयल को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amrindar Singh) का एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने रेलवे को हर तरह से समर्थन देने और इसकी संपत्ति की रक्षा का आश्वासन दिया.