चंडीगढ़, 11 नवंबर पंजाब पुलिस ने लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जिलों में विशेष घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि अभियान का नेतृत्व गैंगस्टर विरोधी कार्यबल (एजीटीएफ)-सह-रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने किया और यह अभियान पुलिस दलों ने तीन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) की निगरानी में संयुक्त रूप से चलाया गया।
पुलिस दलों ने जीरकपुर की ऑर्बिट सोसाइटी, लोहगढ़ के पार्क प्लाजा, डेरा बस्सी की गुलमोहर सिटी, लालरू की ड्रीम हाउस सोसाइटी, खरड़ की मॉडर्न वैली सोसाइटी, मोहाली के सेक्टर 91 में कोऑपरेटिव होम्स, सेक्टर-91 के वेम्बली, मोहाली के 3बी2 बाजार समेत भीड़भाड़ वाले बाजारों समेत सात आवासीय सोसाइटी में अभियान चलाकर कम से कम 93 लोगों को घेरा।
पुलिस बलों ने इसके अलावा बलियाली, बिलोंगी, बड़ माजरा कॉलोनी, जुझार नगर कॉलोनी और मटौर समेत पांच गांवों में भी अभियान चलाया।
भुल्लर ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली थी कि कुछ किरायेदार बिना सत्यापन के रह रहे हैं, जबकि कुछ ने फ्लैट अपने नाम किराए पर लेकर किसी और को दे दिया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस दलों ने अभियान के दौरान किराए के मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन भी किया।
भुल्लर ने कहा कि प्रत्येक सोसायटी की घेराबंदी की गई और संबंधित एसएसपी की निगरानी में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने अभियान के दौरान कुछ हथियार और नकदी बरामद की। पुलिस ने जिन लोगों को घेरा है, उनसे पूछताछ जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)