पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 'बसेरा' योजना के तहत 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के दस्तावेज सौंपे

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर ‘बसेरा’ योजना के तहत यहां इंद्रा कॉलोनी के 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे.

चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits FB)

श्री चमकौर साहिब (पंजाब), 5 नवंबर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बृहस्पतिवार को दिवाली के अवसर पर ‘बसेरा’ योजना के तहत यहां इंद्रा कॉलोनी के 269 झुग्गी वासियों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे.

मुख्यमंत्री कुछ लाभार्थियों के घरों में गए, वहां दीये जलाए और मालिकाना हक के दस्तावेज उन्हें सौंपे. शेष लाभार्थियों को यहां सिटी सेंटर में आयोजित एक समारोह में दस्तावेज दिए गए. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे, श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल कर रहने वालों को मालिकाना हक देने से जरूरतमंद लोगों का मकान बनाने का सपना पूरा हो गया है.

Share Now

\