देश की खबरें | पंजाब : पठानकोट और अमृतसर में ब्लैकआउट

चंडीगढ़, आठ मई पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में बृहस्पतिवार शाम को ब्लैकआउट किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण यह कदम उठाया गया है।

पठानकोट में तेज आवाज सुनाई देने की खबरें सामने आई हैं और कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजा दिए गए हैं और यहां रात करीब साढ़े आठ बजे ब्लैकआउट किया गया।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी लाइटें बंद रखें और घर पर ही रहें। हालांकि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

दोनों देशों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)