Pune Accident: नशे में धुत युवक की एसयूवी अवरोधक से टकराई और अलग हुआ पहिया ऑटो में जा लगा, चार घायल

शहर के पिंपरी चिंचवाड इलाके में एक एसयूवी अवरोधक से जा टकराई जिसके बाद वाहन का एक पहिया अलग हो कर एक ऑटो में जा लगा जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए.

Pune Accident: नशे में धुत युवक की एसयूवी अवरोधक से टकराई और अलग हुआ पहिया ऑटो में जा लगा, चार घायल

पुणे, 14 जून : शहर के पिंपरी चिंचवाड इलाके में एक एसयूवी अवरोधक से जा टकराई जिसके बाद वाहन का एक पहिया अलग हो कर एक ऑटो में जा लगा जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि एसयूवी 21 वर्षीय एक युवक चला रहा था जो शराब के नशे में था. उन्होंने बताया कि यह घटना पिंपरी चिंचवाड इलाके में जगताप डेयरी चौक पर हुई.

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की चोटें गंभीर नहीं हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा, ''चालक के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.'' शुरुआती जानकारी के आधार पर उन्होंने बताया कि युवक नशे में था और नियंत्रण खोने की वजह से वाहन अवरोधक से टकरा गया. पिंपरी चिंचवाड़ के सहायक पुलिस आयुक्त विशाल हीरे ने कहा, ''टक्कर के कारण स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का एक पहिया अलग हो गया और एक ऑटोरिक्शा से जा टकराया जिससे ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए.'' यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल हमला मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने बिभव की जमानत याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. करीब एक महीने पहले, पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक पोर्श कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी, जिससे उस पर सवार दो तकनीशियनों की मौत हो गई थी. पुलिस का दावा है कि पोर्श कार को 17 वर्षीय एक नाबालिग नशे में चला रहा था.


\