पुडुचेरी, छह अप्रैल केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी बुधवार को लगातार सातवें दिन कोविड मुक्त राज्य का अपना दर्जा बरकरार रखने में कामयाब रहा, क्योंकि यहां बीते 24 घंटे में न तो कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने आया और न ही कोई उपचाराधीन मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निदेशक (स्वास्थ्य) जी. श्रीरामुलु ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे खत्म हुई 24 घंटे की अवधि में 337 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी, लेकिन इनमें से एक में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
श्रीरामुलु के मुताबिक, बीते 24 घंटों में पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी जान नहीं गई, जिससे इस केंद्र-शासित प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 1,962 पर स्थिर रहा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 22,29,192 नमूनों की जांच कर चुका है, जिनमें से 18,74,703 मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
श्रीरामुलु के अनुसार, पुडुचेरी में कोविड मृत्यु दर 1.18 फीसदी और मरीजों के ठीक होने की दर 98.82 फीसदी पर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि केंद्र-शासित प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 16,49,692 खुराक लगाई जा चुकी हैं और यहां 9,56,294 लोगों को पहली खुराक हासिल हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 6,78,111 लाभार्थियों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, 15,267 लोगों को बूस्टर खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)