देश की खबरें | पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने बुलाई विधायक दल की बैठक

पुडुचेरी, 18 फरवरी पुडुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायक दल की एक बैठक बृहस्पतिवार रात जारी है। दरअसल, उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था।

उप राज्यपाल के निर्देश के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में हो रही है।

पिछले महीने से दो मंत्रियों सहित चार विधायकों के इस्तीफे के बाद नारायणसामी सरकार संकट का सामना कर रही है।

बैठक से पहले, नारायणसामी ने यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के विधायक उनके आवास पर बैठक करेंगे।

पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल ने 22 फरवरी को विधानसभा का सत्र बुलाया है, जिस दौरान विश्वास मत के जरिए नारायणसामी सरकार का भविष्य निर्धारित होगा।

पुडुचेरी की 33 सदस्यीय विधानसभा में अभी 28 सदस्य ही हैं, जिनमें कांग्रेस के 10 सदस्य हैं और इनमें विधानसभा अध्यक्ष भी शामिल हैं। कांग्रेस के गठबंधन साझेदार द्रमुक के तीन सदस्य तथा माहे क्षेत्र से एक निर्दलीय विधायक का भी नारायणसामी नीत सरकार को समर्थन प्राप्त है। वहीं, विपक्षी दलों के 14 सदस्य हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)