Navaratri 2020: CM विजय रूपाणी ने राज्य में नवरात्रि के दौरान कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाई रोक, कहा- जनता का स्वास्थ्य हमारे लिए नवरात्रि आयोजनों से बड़ी प्राथमिकता है
सीएम विजय रूपाणी (Photo Credits: PTI)

अहमदाबाद, 17 अक्टूबर: मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने राज्य में नवरात्रि के अवसर पर होने आयोजनों पर इस वर्ष कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर लगाई रोक को उचित बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार समारोहों के बजाए लोक स्वास्थ्य को अधिक प्राथमिकता देती है. गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने राज्यभर में नवरात्रि के मौके पर होने वाले गरबा आयोजनों पर रोक लगा दी है. नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव आरंभ होने के एक दिन पहले रूपाणी ने यह कहा.

राज्य सरकार ने कहा है कि व्यावसायिक गरबा आयोजनों के साथ-साथ आवासीय सोसाइटियों में होने वाले गरबा आयोजनों की भी इजाजत नहीं दी जाएगी. रूपाणी ने वीडियो संदेश में कहा, "गुजरात के लोगों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस समय लोग गरबा का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार हालात अलग हैं. पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रही है. हम भी इस महामारी से लड़ रहे हैं. लोक स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए हमने इस बार नवरात्रि आयोजनों की अनुमति नहीं दी है."

यह भी पढ़ें: Sharad Navratri 2020: देश में मची शारदीय नवरात्रि की धूम, पहले दिन देवी मां के विभिन्न मंदिरों में हाजिरी लगाने पहुंचे भक्त, देखें मनमोहक तस्वीरें और वीडियो

उन्होंने आगे कहा, "लोक स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब तक हमने जो प्रयास किए हैं वे बेकार न जाएं." मुख्यमंत्री ने लोगों से सहयोग करने की अपील की और उम्मीद जताई कि वे हालात की गंभीरता को समझेंगे. गुजरात में 15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 1,56,283 मामले थे और अब तक यहां 3,609 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)