UP: जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ बढ़ रहा है- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ बढ़ रहा है और सातवें चरण के चुनाव में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा.
बाराबंकी (उप्र), 12 मई : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया जनता का गुस्सा भाजपा के खिलाफ बढ़ रहा है और सातवें चरण के चुनाव में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा.
यहां बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ''मैं देख रहा हूं कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है, जनता का गुस्सा भी भाजपा के खिलाफ बढ़ता चला जा रहा है. आप देख लेना, जब सातवें चरण में वोट पड़ेगा तो जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा.' यह भी पढ़ें : Pavitra Jayaram Died in Car Accident: टीवी एक्ट्रेस पवित्रा जयराम की कार दुर्घटना में मौत
'
सपा प्रमुख ने कहा कि ''2024 का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव है, वहीं हमारे आपके आने वाली पीढ़ी के भविष्य का भी चुनाव है.'' उन्होंने कहा कि ''जिस तरह कभी समुद्र मंथन हुआ था, 2024 का चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है.''