देश की खबरें | पीटीआई फैक्ट चेक: तेदेपा के गठबंधन तोड़ने की छह साल पुरानी खबर गलत दावे के साथ की जा रही साझा

हालांकि पीटीआई फैक्ट चेक की पड़ताल में पता चला है कि वायरल वीडियो पोस्ट मार्च 2018 की है, जिसे हालिया बताकर सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर 7 सितंबर को एक वीडियो साझा किया गया जिसके साथ लिखा था, “खेल हो गया ! अब सरकार गिरने की पूरी उम्मीद है। पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार लालू यादव से मिले थे और अब चंद्रबाबू नायडू ने गठबंधन से नाता तोड़ लिया। यह परिवर्तन का संकेत है!”

सैकड़ों उपयोगकर्ता इस दावे को सच मानकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं।

वायरल दावे की पुष्टि के लिए पीटीआई की फैक्ट चैक डेस्क ने जरूरी कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राजग से अलग होने के बारे में कोई हालिया विश्वसनीय खबर नहीं मिली।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘कीफ्रेम्स’ को गूगल लेंस के जरिए ‘रिवर्स सर्च’ किया, जिसमें पता चला कि यह वीडियो मार्च 2018 का है।

दरअसल, यह खबर 7 मार्च 2018 को एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई थी। नायडू की तेदेपा ने मार्च 2018 में राजग से नाता तोड़ लिया था।

एबीपी की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने के कारण चंद्रबाबू नायडू ने राजग से नाता तोड़ लिया है। इसमें यह भी कहा गया है कि तेदेपा के दो मंत्रियों ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया है।

इस साल की शुरुआत में लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान तेदेपा एक बार फिर भाजपा नीत गठबंधन में शामिल हो गई थी। राज्य में पवन कल्याण की जनसेना भी एक सहयोगी दल है।

विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन को 175 में से 164 सीटों पर जीत मिली और चंद्रबाबू नायडू चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

केंद्र में लगातार तीसरी बार राजग की सरकार बनी। लोकसभा चुनाव में तेदेपा को 16 सीट प जीत हासिल हुई। मौजूदा गठबंधन में चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अहम भूमिका में है। मौजूदा केंद्रीय मंत्रिमंडल में तेदेपा के दो सांसदों को मंत्री पद मिला है, जिसमें एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री शामिल हैं।

इससे पहले, नीतीश की लालू से मुलाकात की जो खबर साझा की गई थी, वह पीटीआई फैक्ट चेक की पड़ताल में गलत पाई गई थी। पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें: https://bit.ly/3XzHTVJ

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)