विदेश की खबरें | नेपाल में चीन के खिलाफ प्रदर्शन

काठमांडू, 23 सितंबर नेपाल के एक सिविल सोसायटी समूह ने हुमला जिले में चीन द्वारा कथित रूप से इमारतें बनाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को मीडिया में आईं खबरों में यह बात कही गई है।

खबरों में कहा गया है कि समूह के कार्यकर्ताओं ने ''नेपाल की जमीन वापस लौटाओ'' और ''चीन का विस्तारवाद बंद करो'' जैसे नारे लगाए।

यह भी पढ़े | Man Gifts his Wife an Elephant: पति ने अपनी जमीन बेचकर पत्नी के सपनों को किया साकार, हाथी खरीदकर तोहफे में दी.

खबरों के अनुसार, चीन ने तिब्बत सीमा से लगे नेपाल के हुमला जिले में कथित रूप से 11 भवन बनाए हैं। यह विवादित इलाका हुमला जिले में नमखा ग्रामीण नगरपालिका के लंपचा गांव में आता है।

हालांकि चीन ने कहा है कि उसने सीमा पर अपनी ओर इन इमारतों का निर्माण किया है।

यह भी पढ़े | Coronavirus: चीनी वायरोलॉजिस्ट ने एक बार फिर किया चौंका देने वाला दावा, कहा- WHO वुहान COVID-19 कवर-अप प्रक्रिया का बहुत बड़ा हिस्सा.

खबरों में यह भी कहा गया है कि नेपाल-चीन सीमा का निर्धारण करने वाला पिलर नंबर-11 वहां नहीं है।

''काठमांडू पोस्ट'' ने हाल ही में इलाके का दौरा करने वाले हुमला के सहायक मुख्य जिला अधिकारी दत्ताराज हमल के हवाले से कहा, '' साल 2005 में इलाके में केवल एक झोपड़ी थी। मैंने वहां लोगों से बात की और मुख्य जिला अधिकारी को इसकी जानकारी दी। वह गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार उस इलाके के दौरे पर गए हैं। ''

हुमला से सांसद चक्का बहादुर लामा ने कहा कि जब तक दोनों पक्ष नदारद पिलर का पता नहीं लगा लेते, तब तक विवाद जारी रहेगा।

समाचार पत्र 'माय रिपब्लिका' की खबर में कहा गया है कि मंगलवार को मुख्य जिला अधिकारी के नेतृत्व में नेपाल का एक प्रतिनिधिमंडल चीनी अधिकारियों से बात करने उस इलाके में गया, लेकिन चीनी सुरक्षा अधिकारियों ने यह कहते हुए उन्हें वापस लौटा दिया कि यह जमीन सीमा पर चीन की तरफ आती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)