देश की खबरें | बोगतुई हिंसा के आरोपी की हिरासत में मौत के बाद सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन

कोलकाता, 13 दिसंबर रामपुरहाट हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक ललन शेख की हिरासत में मौत को लेकर उसके परिवार के सदस्यों ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एजेंसी के कार्यालय के बाहर बुधवार को शव रखकर प्रदर्शन किया।

शेख सोमवार को रामपुरहाट में सीबीआई के कार्यालय के शौचालय में फंदे से लटका पाया गया था।

पुलिस ने रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिवार को सौंप दिया जिसके बाद वे शव लेकर सीबीआई कार्यालय के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन किया। उनकी कार्यालय के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई।

शेख की पत्नी रेशमा बीबी ने कहा, ‘‘ललन की मौत के लिए सीबीआई अधिकारी जिम्मेदार हैं। हम उन्हें सजा दिलाना चाहते हैं। उन्हें जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, हम तब तक अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘मुझे अपने पति की मौत के बाद उन्हें देखने क्यों नहीं दिया गया? कुछ तो राज है।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे परिवार से बातचीत कर रहे हैं ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।

सीबीआई ने दावा किया कि 10 लोगों की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक शेख ने आत्महत्या की है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च की रात को हत्या के बाद रामपुरहाट के बोगतुई गांव में हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे।

इस बीच, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने हिरासत में हुई मौत की जांच संभाली और जिला पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)