PM Modi "Mann Ki Baat": ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के मौके पर 13 विरासत स्थलों पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग’ कार्यक्रम का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के अवसर पर लाल किले और गेटवे ऑफ इंडिया समेत देशभर के 13 विरासत स्थलों पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग’ कार्यक्रम आयोजित किए गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के अवसर पर लाल किले और गेटवे ऑफ इंडिया समेत देशभर के 13 विरासत स्थलों पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग’ कार्यक्रम आयोजित किए गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड का प्रसारण रविवार सुबह किया गया. यह भी पढ़ें: PM Modi "Mann Ki Baat" 100th Episode: पीएम मोदी के 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर कांग्रेस का तंज, पूछा- चीन, अडानी और बढ़ती आर्थिक असमानता जैसे मुद्दों पर चुप क्यों?
शनिवार की रात, एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों सहित 13 सांस्कृतिक स्थलों, जैसे कि दिल्ली में लाल किले और मध्य प्रदेश में ग्वालियर के किले, राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के किले, तेलंगाना में गोलकुंडा किले, झारखंड में नवरतनगढ़ किले और दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय को रोशन किया गया.
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार सुबह ट्वीट किया गया, ‘‘मन की बात के 100वें एपिसोड के मौके पर संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के साथ देश भर में 13 अलग-अलग प्रतिष्ठित स्मारकों पर प्रोजेक्शन मैपिंग शो, फोटो सत्र, संदेश और ऑडियो बूथ जैसी गतिविधियों के माध्यम जश्न मनाया गया.’’
इसके साथ ही शनिवार को हुए कार्यक्रमों की कुछ तस्वीरें भी साझा की गईं. जिन 13 विरासत स्थलों पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग’ कार्यक्रम आयोजित किए गए, उनमें ओडिशा का सूर्य मंदिर, तमिलनाडु का वेल्लोर किला, जम्मू- कश्मीर के उधमपुर में रामनगर का किला, असम में रंग घर, लखनऊ में रेजीडेंसी भवन और मोढेरा, गुजरात में सूर्य मंदिर शामिल हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)