देश की खबरें | कछार में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निषेधाज्ञा लागू
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सिलचर, पांच अगस्त असम में भारत- बांग्लादेश सीमा पर कछार जिला प्रशासन के आदेश के बाद निषेधाज्ञा लगा दी गई है ताकि विद्रोहियों और घुसपैठियों के प्रवेश पर रोक के साथ ही विभिन्न सामान की तस्करी पर भी लगाम लगाई जा सके। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह आदेश बुधवार से प्रभावी हुआ है और अगले दो महीने तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़े | बेरूत ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 113 हुई: 5 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कछार की जिला उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने कहा कि सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पाबंदी लगाई है जिससे उपद्रवियों को बांग्लादेश से सीमा पार करने से रोका जाए।

जल्ली ने कहा कि घुसपैठ और सामानों व पशुओं की बांग्लादेश तस्करी किये जाने से जुड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: पीएम मोदी की मां हीराबेन ने टीवी पर देखा भूमिपूजन समारोह, हाथ जोड़े आईं नजर.

इस आदेश के तहत सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

इस दौरान भारत की तरफ सूरमा नदी में मछली पकड़ने के लिये नाव चलाने पर भी सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक प्रतिबंध रहेगा।

इस आदेश के तहत सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक बांग्लादेश सीमा से लगने वाले पांच किलोमीदर के दायरे में यातायात के किसी भी साधन से चीनी, चावल, गेंहू, खाद्य तेल, नमक और अन्य सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध होगा।

सीमावर्ती इलाकों में ड्यूटी करने वाले राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को हालांकि इससे छूट मिलेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)