पीलीभीत (उप्र) 28 नवम्बर : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने एवं छात्राओं का उत्पीड़न करने के आरोपी प्रोफेसर कामरान आलम खां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पुलिस से शिकायत कर कालेज के ही प्रोफेसर के खिलाफ छात्राओं का उत्पीड़न कर उनके साथ अश्लील हरकत करने और सेक्स रैकेट चलाए जाने की पिछले रविवार को शिकायत की थी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी प्रोफ़ेसर की तलाश में लगातार दबिश दी और गत दिवस गिरफ़्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने को कहा गया
उन्होंने बताया कि आरोपी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पीडि़त छात्रा ने विद्यालय के कुछ अन्य स्टाफ एवं छात्राओं पर भी सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया था. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.