Shraddha Murder Case: आज नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, मंगलवार को खत्म हो रही है आरोपी की पुलिस हिरासत

लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को विश्लेषण परीक्षण सोमवार को नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Shraddha Murder Case: आज नहीं होगा आफताब का नार्को टेस्ट, मंगलवार को खत्म हो रही है आरोपी की पुलिस हिरासत
Shraddha Murder Case (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली, 21 नवंबर : लिव-इन-पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को विश्लेषण परीक्षण सोमवार को नहीं किया जाएगा, भले ही इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम के साथ रविवार को विस्तृत चर्चा हुई. अधिकारी ने कहा कि मामला लिया गया है, लेकिन नार्को विश्लेषण परीक्षण किए जाने से पहले, कई तरह की जांच किए जाने की आवश्यकता है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

नार्को टेस्ट से पहले की जांच उसके भावनात्मक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए की जाएगी. यदि इनमें से कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो नार्को विश्लेषण परीक्षण नहीं होगा. पूनावाला की पांच दिन की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है, ऐसे में दिल्ली पुलिस परीक्षण जल्द से जल्द कराने की कोशिश में जुटी है. यह भी पढ़ें :Shraddha Murder Case: आफताब का होगा मेडिकल चेकअप, आज हो सकता है नार्को टेस्ट

यहां रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नार्को एनालिसिस टेस्ट किया जाएगा. दिल्ली की एक अदालत ने 17 नवंबर के एक आदेश में शहर की पुलिस को पांच दिनों के भीतर नार्को विश्लेषण परीक्षण पूरा करने का निर्देश दिया था, जबकि यह स्पष्ट किया था कि वह उस पर (आरोपी पर) ‘थर्ड डिग्री’ का उपयोग नहीं कर सकती है.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 10 July 2025: यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

नासिर-जुनैद हत्याकांड में नया मोड़: आरोपी ने की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

DU UG Admission 2025 का दूसरा चरण शुरू, @admission.uod.ac.in पर सेलेक्ट करें कॉलेज और कोर्स; जानें पूरी प्रक्रिया

IMD Weather Forecast: कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल; मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

\