Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अभिनेत्री की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू
Jennifer Mistry Bansiwal (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) धारावाहिक की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) द्वारा निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) और उनकी टीम के दो सदस्यों पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. निर्माता असित कुमार मोदी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया है कि दुर्व्यवहार के कारण जेनिफर को धारावाहिक से बाहर कर दिया गया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत में नामजद लोगों के बयान दर्ज किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मुंबई में पोवई पुलिस को पहले जेनिफर का एक ईमेल मिला था, जिसमें उसने निर्माता और उनकी टीम के दो सदस्यों के खिलाफ शिकायत की थी. TMKOC अदाकारा Jennifer Mistry Bansiwal ने प्रोड्यूसर Asit Kumar Modi के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, यौन शोषण से जुड़ा है मामला

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब एक लिखित शिकायत मिली है जिसमें अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. अधिकारी ने कहा कि पुलिस को आठ मई को इस सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से लिखित शिकायत मिली थी. अभिनेत्री ने न्याय की मांग करते हुए एनसीडब्ल्यू का रुख किया था. अभिनेत्री ने दावा किया कि निर्माता ने पिछले कुछ वर्षों में कई बार उसका 'यौन उत्पीड़न' किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)