देश की खबरें | मतदाताओं को ‘लुभाने’ के लिए धार्मिक भावनाओं का सहारा ले रहीं प्रियंका : एलडीएफ

वायनाड (केरल), 12 नवंबर केरल में वायनाड लोकसभा उपचुनाव में मतदान से कुछ घंटे पहले माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धार्मिक भावनाओं का सहारा लेने का आरोप लगाया।

एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के मुख्य चुनाव एजेंट ईजे बाबू ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि प्रियंका और उनके समर्थक “सार्वजनिक प्रार्थना करने और अपने अभियान को बढ़ावा देने के लिए पुजारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धार्मिक भावनाओं का दोहन किया जा रहा है।”

शिकायत में कहा गया है, “यह प्रथा चुनाव आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन करती प्रतीत होती है।” इसमें निर्वाचन आयोग से आरोपों की तत्काल जांच शुरू करने का आग्रह किया गया है।

एलडीएफ ने प्रियंका और उनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के उद्देश्य से धार्मिक रूप से प्रेरित कार्यक्रमों के आयोजन या प्रचार से रोकने के लिए एक निषेध आदेश की भी मांग की, जिसमें तर्क दिया गया कि इस तरह की प्रथाएं चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करती हैं और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव डालती हैं।

शिकायत में आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम का हवाला देते हुए उल्लंघन की पुष्टि होने पर संभावित अयोग्यता सहित कठोर दंड की मांग की गई है।

बाबू ने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग और चुनाव अधिकारी से आग्रह करता हूं कि वे इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए शीघ्र कार्रवाई करें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्ष रहें। इस मामले पर तत्काल ध्यान देने और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई की आवश्यकता है।”

वायनाड संसदीय सीट पर उपचुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मोकेरी, प्रियंका और भाजपा नीत राजग की नव्या हरिदास शामिल हैं।

इस सीट पर राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)